उदित वाणी, रांची: राज्य की हेमंत सरकार के खिलाफ प्रदेश भाजपा ने सोमवार से पांच दिवसीय आक्रोश प्रदर्शन कार्यक्रम शुरू किया. प्रदर्शन के दौरान मोराहाबादी मैदान में आयोजित सभा में हेमंत हटाओ, झारखंड बचाओ का नारा दिया गया.
आक्रोश प्रदर्शन सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य में बालू, कोयला, पत्थर समेत अन्य खनिज सम्पदाओं की लूट मची हुई है. राज्य सरकार में शामिल लोग इस लूट में शामिल हैं. कभी नहीं सुना था कि पानी के जहाज से बालू और पत्थर झारखंड में ढोया जाता था.
लेकिन इस सरकार में यह भी देखने को मिला। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का व्यवहार ऐसा है मानो उन्होंने 1857 की देश की आजादी की लड़ाई लड़कर आये हो या फिर जनता की हित मे कोई बड़ा काम करके आये हो.
उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि हेमन्त सोरेन जी आपने भ्रष्टाचार के आरोप में ईडी का सामना किया है. आपने कोई यशस्वी काम नहीं किया है. भ्रष्टाचार के आरोप में आज आपके साथी जेल में है। वहीं उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को राज्य की विकास से कोई लेना देना नहीं है. थाना और ब्लॉक में कोई भी काम बिना पैसे के नहीं होता है.
पुलिस अपराध को कम करने के बजाए अवैध वसूली में व्यस्त है। शिकायत करने अगर कोई पुलिस के पास जाता है, तो पुलिस उसे ही झूठे मुकदमे में फंसा देती है. यह सरकार पिछड़ों की हितैषी बनती है. लेकिन जब पिछड़ों को उनका हक और अधिकार देने की बारी आती है तो सरकार पीछे हट जाती है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।