उदित वाणी, जमशेदपुर: जिला प्रशासन द्वारा मानगो के कचड़े को सीआरएम बारा साइट पर फेंकने के प्रस्ताव पर भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) ने कड़ा विरोध व्यक्त किया है. इस संबंध में एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा.
कचड़े के निपटान से उठने वाली समस्याएं
ज्ञापन में भाजपा ने कहा कि मानगो क्षेत्र के कचड़े को भुईयांडीह स्थित सीआरएम बारा साइट पर फेंकने का प्रस्ताव गंभीर पर्यावरणीय और स्वास्थ्य संबंधी खतरे को जन्म देगा. भाजपा नेताओं का कहना है कि इस निर्णय से बागुनहातू, लालभट्टा, बाबूडीह, ग्वालाबस्ती, जैप-6 परिसर, बारा फ्लैट और एनएमएल फ्लैट जैसे इलाकों में रहने वाले हजारों निवासियों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. इसके अलावा, टिमकेन इंडिया लिमिटेड, टीएसडीपीएल और टाटा ब्लू स्कोप स्टील प्राइवेट लिमिटेड जैसे प्रमुख उद्योगों पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, जो स्थानीय अर्थव्यवस्था के लिए हानिकारक हो सकता है.
स्वास्थ्य और पर्यावरण पर प्रभाव
भा.ज.पा. ने आरोप लगाया कि सीआरएम बारा साइट पर कचरा फेंकने से इलाके में दुर्गंध, प्रदूषण और अस्वच्छता का माहौल बनेगा, जिससे सार्वजनिक स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा उत्पन्न होगा. भाजपा ने यह भी मांग की है कि कचरे को राष्ट्रीय राजमार्ग-33 के पास ऐसे क्षेत्र में डाला जाए, जहां जनसंख्या का घनत्व कम हो, ताकि पर्यावरण और लोगों के स्वास्थ्य पर इसका असर कम से कम हो.
शांतिपूर्ण आंदोलन की चेतावनी
भा.ज.पा. के नेताओं ने यह भी चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती, तो जमशेदपुर पूर्व के निवासी शांतिपूर्ण आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे, उपायुक्त ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि इस गंभीर मुद्दे पर उचित निर्णय लिया जाएगा और जनहित में कार्रवाई की जाएगी.
प्रतिनिधिमंडल में शामिल नेता
प्रतिनिधिमंडल में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता शामिल थे, जिनमें संजीव सिंह, दिनेश कुमार, गुंजन यादव, जीवन साहू, कुलंत सिंह बंटी, अमरजीत सिंह राजा, अग्रवाल, राकेश सिंह, भुपेन्दर सिंह और अन्य प्रमुख नेता शामिल थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।