उदित वाणी,जमशेदपुर: भारतीय जनता पार्टी व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नीरज सिंह के नेतृत्व में सोनारी मंडल अध्यक्ष प्रशांत पोद्दार के साथ एक प्रतिनिधिमंडल टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर स्टक्चर लिमिटेड (पूर्व में जुस्को) के प्रबंध निदेशक ऋतुराज सिन्हा से मिला। इस मीटिंग का उद्देश्य कदमा और सोनारी की बस्तियों में पेयजल आपूर्ति के संबंध में था । नीरज सिंह ने ऋतुराज सिन्हा को बताया कि सोनारी में बच्चा सिंह बस्ती, कपाली बस्ती, रूप नगर समेत कई ऐसे बस्ती क्षेत्र है जहां जुस्को के द्वारा पेयजल आपूर्ति के लिए पाइपलाइन को बिछाया गया है मगर अभी तक इन बस्तियों में पानी का कनेक्शन देने की ओर कोई पहल नहीं की गई है। हालांकि अनेक लोग पानी का कनेक्शन लेना चाहते है। इसपर सिन्हा ने बताया कि पेयजल के लिए पाइपलाइन को बिछाया गया है और उसे जल्द ही जल मीनार से जोड़ कर लोगों को पेयजल का कनेक्शन दिया जाएगा जिसमे लगभग एक माह का समय लगेगा। साथ ही नीरज सिंह ने कहा कि मरीन ड्राइव में भी कई बस्तियां हैं जहां पेयजल की समस्या है। कदमा भाटिया बस्ती में भी कनेक्शन दिया गया है मगर वहां लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच पाता है। तत्काल वहां पुरानी पाइपलाइन को बदला जाए ताकि क्षेत्र में लोगों को पेयजल मिल सके । इसपर ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि इसपर हमारी टीम काम कर रही है और इस समस्या को भी जल्द दूर किया जायेगा। इस प्रतिनिधिमंडल में सोनारी मंडल के महामंत्री किशोर साहू, उपाध्यक्ष कृष्णा यादव, आई टी सेल प्रभारी रमेश प्रसाद साहू, कार्यालय मंत्री बिराज डे, मीडिया प्रभारी निरज प्रसाद रिंकू शामिल थे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।