उदित वाणी जमशेदपुर : जिले की उपायुक्त विजया जाधव की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई. बैठक में एसएसपी प्रभात कुमार, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत, डीडीसी प्रदीप प्रसाद, एसडीएम संदीप कुमार मीणा तथा अन्य पदाधिकारी शामिल हुए. जिले में अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण को लेकर जिले में अबतक की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई. बैठक में उपायुक्त ने जिला खनन पदाधिकारी से कहा कि अवैध उत्खनन और परिवहन के खिलाफ कार्रवाई में पड़ोसी राज्यों के जिलों से समन्वय स्थापित कर कारवाई करें. चेक नाका पर विशेष निगरानी रखें, बिना वैध कागजात के खनिजों के अवैध परिवहन पर सख्ती से रोक लगनी चाहिए. साथ ही इंटेलिजेंस नेटवर्क को भी मजबूत करने की बात उन्होंने कही.
खनन व वन विभाग संयुक्त रूप से करेंगे कारवाई
उपायुक्त ने अवैध खनन व परिवहन के खिलाफ खनन व वन विभाग को संयुक्त रूप से समन्वय बनाकर कारवाई करने को कहा. जिले में अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन, पेड़ कटाई को रोकने के विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए उन्होने वन प्रमंडल पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, प्रखंडों के अंचलाधिकरियों व थानेदारों को आपस में समन्वय बना कर कार्य करने को कहा.
बैठक में एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि कार्रवाई हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस बल उपलब्ध रहेंगे. किसी थाना प्रभारी द्वारा एफआईआर दर्ज करने में भी अगर शिथिलता बरती जाती है तो तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित करें. ईंट भ_ों के अवैध संचालन पर कार्रवाई होगी तथा अवैध क्रशर को जमींदोज किया जाएगा. वन क्षेत्रों में अवैध क्रशर और अवैध खनन के संचालन पर रोकथाम के लिए संबंधित वन क्षेत्र पदाधिकारी को कार्रवाई का निर्देश देते हुए इससे टास्क फोर्स को अवगत कराने की बात कही.
बैठक में ये रहे मौजूद
एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नन्दकिशोर लाल, अपर उपायुक्त सौरभ सिन्हा, जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन, डीसीएलआर रविन्द्र गगरई, जिला खनन पदाधिकारी संजय शर्मा सभी अंचल अधिकारी
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।