उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर अभिभावक संघ ने बीते दिनों मोती लाल नेहरू पब्लिक स्कूल में एक छात्र के द्वारा छात्रा के सिर पर प्रहार किए जाने का मुद्दा उठाया है. संघ ने इस पूरे मामले की जांच करने की मांग की है.
सोमवार को संघ के अध्यक्ष डॉ. उमेश कुमार ने इस मामले को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी बरेलिया से शिकायत की और उन्हें एक मांगपत्र सौंपा. इसमें मांग की गई है कि मारपीट मामले की जांच कराई जाए एवं दोषियों पर कार्रवाई की जाए. डॉ. उमेश कुमार ने बताया कि उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को चार बिंदुओं पर संज्ञान लेने के लिए मांग पत्र सौंपा है.
जिसमें मोती लाल नेहरू पब्लिक स्कूल में घटित घटना की पारदर्शी जांच करने समेत सभी तथ्य सामने लाने की मांग शामिल है. इसमें यह भी मांग की गई है कि एमएनपीएस के अलावे शहर के सभी निजी स्कूलों में इस बात कि जांच हो कि उन स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं कि नहीं.
अगर नहीं लगाएं गए हैं तो कैमरा लगाने का आदेश दिया जाए. जहां कैमरे लगे हैं उसकी नियमित जांच की जाए. स्कूल में कक्षा 6 और उससे उपर के बच्चों के स्कूल बैग की जांच की जाय तथा छात्रों की स्कूल में बराबर काउंसिलिंग करने की व्यवस्था हो.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।