उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा स्टील के मॉडल रिपेयर शॉप और अप्रचलित बैटरी#5 चिमनी के गत 4 सितंबर और 27 नवंबर को सफलतापूर्वक ध्वस्त करने के बाद टाटा स्टील ने अपने एक और इस्तेमाल में नहीं आ रहे बैटरी #6 चिमनी और बैटरी के एक कॉमन कोल टावर# को इम्प्लोज करने जा रहा है.
टाटा स्टील के कारपोरेट कम्युनिकेशन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार बैटरी 6 का रविवार 18 दिसंबर को ध्वस्त किया जाएगा. इन नियंत्रित विस्फोट को न्यूनतम पर्यावरणीय प्रभाव के लिए उन्नत तकनीक के साथ किया जाएगा.
इम्प्लोजन का यह कार्य कॉन्ट्रैक्ट पार्टनर एडिफिस इंजीनियरिंग इंडिया और जेट डिमोलिशन साउथ अफ्रीका के सहयोग से पूरा किया जाएगा. विस्फोट के दौरान इस बात का घ्यान रखा जाएगा कि इसकी आवाज कम हो और पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं हो. संबंधित अधिकारियों से सभी आवश्यक अनुमोदन और एनओसी प्राप्त कर लिए गए हैं.
आपातकालीन तैयारी योजना और निकासी प्रक्रियाएं मौजूद हैं. नियोजित घटना से पहले और बाद में दो घंटे की अवधि के लिए कर्मियों की आवाजाही बंद रहेगी. इसे लेकर सुरखा की पुख्ता व्यवस्था की जाएगी.
उल्लेखनीय है कि इसके पहले टाटा स्टील ने 27 नवंबर को सुबह 11 बजे कोक प्लांट में 110 मीटर बैटरी #5 चिमनी को सफलतापूर्वक ध्वस्त किया था. भारत की इस सबसे ऊंची चिमनी को ध्वस्त होने में केवल 11 सेकेंड लगे थे.
हमेशा खबरों से अपडेट रहने के लिए फॉलो करे….
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।