उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा स्टील ने 27 नवंबर को सुबह 11 बजे कोक प्लांट में 110 मीटर बैटरी #5 चिमनी को सफलतापूर्वक ध्वस्त कर दिया. भारत की इस सबसे ऊंची चिमनी को ध्वस्त होने में केवल 11 सेकेंड लगे.
इम्प्लोजन का यह कार्य कॉन्ट्रैक्ट पार्टनर एडिफिस इंजीनियरिंग इंडिया और जेट डिमोलिशन साउथ अफ्रीका के सहयोग पूरा किया गया. इस बैटरी (चिमनी) को ध्वस्त करने के तुरंत बाद टाटा स्टील के वीपी (शेयर्ड सर्विसेस) अवनीश गुप्ता और वीपी कारपोरेट सर्विसेस चाणक्य चौधरी ने बेल्डीह क्लब में मीडिया को बताया कि इस बैटरी को सफलतापूर्वक ध्वस्त कर दिया गया.
इससे कोई नुकसान नहीं हुआ और न ही पर्यावरण पर इसका कोई घातक असर पड़ा है. उन्होंने बताया कि यह बैटरी पुरानी हो गई थी और पर्यावरण की जो गाइडलाइन है, उससे मैच नहीं कर रही थी.
इसलिए इस बैटरी को ध्वस्त करना पड़ा. हम इसकी जगह अत्याधुनिक बैटरी को बनाने जो रहे हैं जो पर्यावरण के दिशानिर्देश को पालन तो करेगा ही इससे कार्बन उत्सर्जन में भी कमी आएगी.
आसपास के क्षेत्र को ड्रोन से निरीक्षण किया गया
इम्प्लोजन के बाद टाटा स्टील के साथ एडिफिस इंजीनियरिंग टीम द्वारा निरीक्षण किया गया. इम्प्लोजन के बाद आसपास के इलाकों का सर्वेक्षण करने के लिए ड्रोन तैनात किए गए थे और संपत्ति या लोगों को कोई नुकसान नहीं हुआ है.
प्रभावी, सुरक्षित और पर्यावरण स्नेही तरीके से इम्प्लोजन सुनिश्चित करने के लिए सभी उपाय किए गए थे. डॉक्टरों के साथ एंबुलेंस, फायर टेंडर और इमर्जेन्सी रिस्पांस टीम जैसी आवश्यक आपातकालीन सेवाएं साइट पर तैनात थीं और इम्प्लोजन के दौरान आसपास के क्षेत्रों का सर्वेक्षण करने के लिए ड्रोन तैनात किए गए थे.
शोर और कंपन नहीं हो, इसका ख्याल रखा गया
अवनीश गुप्ता ने बताया कि सुरक्षित और पर्यावरण स्नेही तरीके से निष्पादन सुनिश्चित करने के लिए टाटा स्टील की टीम लगातार धूल, शोर और कंपन के स्तर की निगरानी कर रही थी.
नियंत्रित इम्प्लोजन से उत्पन्न शोर और कंपन को उन्नत तकनीकों का उपयोग करके कम किया गया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि संयंत्र, उपकरण और कर्मियों को कोई नुकसान न हो. किसी भी घटना से निपटने के लिए आपातकालीन तैयारी योजनाएं और निकासी प्रक्रियाओं की रुपरेखा तैयार की गई थीं.
आने वाले महीनों में कंपनी कोक प्लांट के इस्तेमाल नहीं हो रहे कोल टावर और बैटरी #6 चिमनी के इम्प्लोजन को भी अंजाम देगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।