उदित वाणी, जमशेदपुर: विजय नगर में शनिवार को विजय नगर विकास समिति की बैठक का आयोजन हुआ. इस बैठक में बस्तीवासियों द्वारा जनसमस्याओं के समाधान के लिए एक नई समिति का गठन किया गया. सर्वसम्मति से गठित इस समिति का नाम विजय नगर विकास समिति रखा गया. इसका उद्देश्य बस्ती से संबंधित सभी मुद्दों का समाधान करना है. समिति का पंजीकरण भी कराया जाएगा, और हर महीने के अंतिम रविवार को बस्तीवासियों की बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें सामूहिक रूप से मुद्दों पर चर्चा और समाधान का प्रयास किया जाएगा.
समिति के पदाधिकारी चयन
बैठक की अध्यक्षता उमेश प्रसाद ने की. सबसे पहले अध्यक्ष पद के लिए मनीष मिश्रा का नाम प्रस्तावित किया गया, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया. इसके बाद, महामंत्री के पद के लिए कुमार गौरव ने अप्पू तिवारी का नाम सुझाया, जिसे भी सर्वसम्मति से मंजूरी मिली. उपाध्यक्ष के रूप में अमीष अग्रवाल, देबू प्रमाणिक, जय सिंह यादव, विश्वजीत सिंह बिशु, और नरेश अग्रवाल की नियुक्ति हुई. सचिव पद पर शंकर राव, राजकिशोर यादव, आयुष कुमार रामेश्वर कुमार यादव और कोषाध्यक्ष के रूप में चंदन अग्रवाल की नियुक्ति हुई.
समिति संरक्षक और कार्यकारी सदस्य
समिति के संरक्षक के रूप में उमेश प्रसाद, दिलीप केशरी, श्रीनिवास तिवारी, कुमार गौरव, मनोज शर्मा, मुन्ना सिंह, गोपाल सिंह, सुरेश श्रीवास्तव, चंद्रकेतु सिंह, उमेश शर्मा, आर. डी. शर्मा, पप्पू उपाध्याय, राजेश सिंह कुन्नू, और बेबी देवी का चयन हुआ. कार्यकारी सदस्य के रूप में बृजबिहारी शर्मा, विकी अग्रवाल, उदय सिंह, सरबजीत कौर, मंगल सिंह, मुकेश शर्मा, वीरेंद्र चौधरी, दिलीप प्रमाणिक, और भिखारी सिंह को शामिल किया गया.
अध्यक्ष मनीष मिश्रा का उद्घाटन भाषण
नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने कहा कि विजय नगर विकास समिति बस्ती की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है और हम पूरी ताकत से इन समस्याओं के निराकरण के लिए काम करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि समिति का उद्देश्य बस्ती का व्यावसायीकरण रोकना और शिक्षा तथा स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर काम करना है. हम सब मिलकर बस्ती के विकास के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे.
नवीन दृष्टिकोण की ओर
समिति के गठन के साथ विजय नगर के विकास के नए युग की शुरुआत हुई है. इस नई पहल से बस्तीवासियों को उम्मीद है कि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द होगा और विजय नगर एक समृद्ध और स्वच्छ क्षेत्र बनेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।