उदित वाणी,जमशेदपुर: बहरागोड़ा में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम से जमशेदपुर लौटने के क्रम में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का कारंवा हाईवे से गुजर रहा था. उसी समय उनकी नजर सड़क पर एक गिरे एक घायल व्यक्ति पर पड़ी. जिसका एक्सीडेंट संभवत: कुछ देर पहले उसकी स्कूटी और किसी बड़े वाहन के टकराने से हुआ था. बन्ना गुप्ता ने मानवता का परिचय देते हुये तुरंत अपने कारवां को रोका और स्वयं जाकर घायल व्यक्ति को देखा. उस व्यक्ति का खून बह रहा था. मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने सहायकों की मदद से स्वयं उस व्यक्ति को उठाया एवं अपनी सुरक्षा जिप्सी में बैठाकर एमजीएम अस्पताल भिजवाने की व्यवस्था की. मंत्री बन्ना गुप्ता यहीं नहीं रुके. उन्होंने स्वयं सिविल सर्जन पूर्वी सिंहभूम एवं अधीक्षक एमजीएम हॉस्पीटल से वार्ता की. बन्ना गुप्ता ने दोनों अधिकारियों को घायल व्यक्ति के त्वरित एवं बेहतर इलाज के निर्देश देते हुये तुरंत ऑपरेशन थियेटर तैयार करने को कहा. उन्होंने कहा कि घायल व्यक्ति के एमजीएम पहुंचते ही उसे ऑपरेशन थियेटर में ले जाया जाए. ताकि उसका तुरंत ईलाज हो सके और उसकी जान बच सके.मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने सुरक्षाकर्मियों को भी साथ भेजा और वायरलैस पर इमरजेंसी अलर्ट करवा कर घायल को रवाना किया. घटना स्थल पर उपस्थित ग्रामीणों ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के इस मानवीय संवेदना की खूब तारीफ की और कहा कि जन प्रतिनिधि यदि बन्ना गुप्ता जैसे संवेदनशील हो जाये तो जनता के समस्याओं का समाधान शीघ्र होता रहेगा. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी बेड़ो में एक सड़क दुर्घटना में घायल को उन्होंने रांची रिम्स भिजवाया था जिससे उसकी जान बच गई थी. इससे पहले चांडिल और लोहरदगा में भी गुजरने के क्रम में उन्होंने काफिला रुकवा कर घायलों की मदद की थी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।