उदित वाणी, बोड़ाम: बोड़ाम प्रखंड कार्यालय में प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक और किसान ऋण मेला का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना, सरकारी ऋण योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करना और ग्रामीण विकास में सहयोग सुनिश्चित करना था.
ऋण वितरण और वित्तीय समावेशन पर चर्चा
बैठक की अध्यक्षता अग्रणी जिला प्रबंधक ने की. इसमें प्रखंड कृषि पदाधिकारी, बैंक ऑफ इंडिया और झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक (बड़ासुसनी एवं बोड़ाम शाखा) के प्रबंधक, विभिन्न विभागों के ब्लॉक स्तरीय कर्मचारी और लगभग 50 ग्रामीण उपस्थित रहे.
अग्रणी जिला प्रबंधक ने सरकारी योजनाओं के तहत ऋण वितरण की स्थिति की समीक्षा की और लंबित ऋण आवेदनों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया.
12 किसानों को केसीसी स्वीकृति पत्र वितरित
इस अवसर पर बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 7 और झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक द्वारा 5 किसानों को केसीसी ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए. साथ ही 18 नए ऋण आवेदन प्राप्त हुए, जिन पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।