उदित वाणी, जमशेदपुर: बागबेड़ा थाना क्षेत्र में रोड नंबर 6 पर स्थित एक स्क्रैप टाल में शुक्रवार रात करीब 9:00 बजे अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उन्हें दूर-दूर से देखा जा सकता था. स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह आग असामाजिक तत्वों द्वारा जानबूझकर लगाई गई हो सकती है.
मालिक को हुई भारी क्षति
स्क्रैप टाल के मालिक राजू शर्मा ने बताया कि वह शाम को दुकान बंद करके घर चले गए थे. रात 9:30 बजे उन्हें सूचना मिली कि उनकी दुकान में आग लगी है. जब तक वे मौके पर पहुंचे, आग ने पूरे स्क्रैप टाल को अपनी चपेट में ले लिया था. इस घटना में करीब 4 से 5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.
विवाद के चलते आगजनी की आशंका
स्थानीय सूत्रों का कहना है कि स्क्रैप टाल के पास बागबेड़ा हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर रामाशीष शर्मा अवैध रूप से घर बना रहे थे. इसे लेकर पहले भी विवाद हो चुका है. माना जा रहा है कि यह आगजनी इसी विवाद का नतीजा हो सकती है.
फायर ब्रिगेड और पुलिस की तत्परता
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. साथ ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।