सांसद का आभार प्रकट कर किया स्वागत
उदित वाणी, जमशेदपुर: बागबेड़ा में रिंग रोड बनाने की योजना स्वीकृत हो गई है. इस रोड के बन जाने से बागबेड़ा व आसपास के लोगों को काफी सहूलियत होगी. पिछले दिनों इस रिंग रोड का प्रस्ताव सांसद विद्युत वरण महतो ने दिया था. गुरुवार को सांसद की पहल पर इस रिंग रोड को स्वीकृति मिलने पर उन्हें सम्मानित किया गया. जिला परिषद 8 की पार्षद कविता परमार ने संसद कार्यालय पहुंच कर उन्हें सम्मानित किया.
इस रिंग रोड के तहत बागबेड़ा में गाड़ाबासा से लाल बिल्डिंग चौक होते हुए घाघीडीह जेल क्वॉर्टर के पास से गाड़ीवान पट्टी होते हुए त्रिमूर्ति चौक आरपीएफ बैरक से महालक्ष्मी मेडिकल स्टोर तक तथा इमामबाड़ा से जगन्नाथ मंदिर खासमहल मुख्य सड़क तक सड़क चौड़ीकरण एंव मरम्मतीकरण का काम किया जाएगा. इस सड़क का निर्माण दो करोड़ 40 लाख की लागत से किया जाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।