उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में बागबेड़ा क्षेत्र के कचरा प्रबंधन को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों संग बैठक आयोजित की गई. यह बैठक जिला पार्षद डॉ. कविता परमार के नेतृत्व में आयोजित की गई, जिसमें स्वच्छता व्यवस्था को शीघ्र बहाल करने पर चर्चा हुई.
कचरा प्रबंधन की बहाली के लिए प्रशासन का निर्देश
जिला पार्षद डॉ. कविता परमार के नेतृत्व में पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं उपायुक्त महोदय से मुलाकात कर बागबेड़ा में शीघ्र कचरा प्रबंधन व्यवस्था लागू करने का अनुरोध किया था. इस संदर्भ में उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए थे. इसी क्रम में आज पंचायत प्रतिनिधियों की एक अहम बैठक आयोजित की गई.
प्रतिनिधियों ने दिए अहम सुझाव
बैठक में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों ने कचरा प्रबंधन को बागबेड़ा की एक गंभीर समस्या बताते हुए इसके शीघ्र समाधान की मांग की. जिला पार्षद डॉ. कविता परमार ने कहा कि इस समस्या का स्थायी समाधान सामूहिक प्रयासों से ही संभव है. उन्होंने सभी पंचायत प्रतिनिधियों से एकजुट होकर इस कार्य में सहयोग करने का आह्वान किया.
कार्ययोजना: ग्राम सभाओं में होगा निर्णय
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कचरा प्रबंधन की कार्ययोजना को चरणबद्ध रूप से प्रस्तुत करते हुए बताया कि—
• सभी पंचायतों में ग्राम सभाएं आयोजित कर समस्या का समाधान निकाला जाएगा.
• प्रत्येक पंचायत में वेस्ट कलेक्शन सेंटर के लिए स्थान चिन्हित किए जाएंगे.
• वेस्ट कलेक्शन सेंटर से कचरा एकत्र कर उसे सेग्रीगेशन सेंटर तक लाया जाएगा.
• वहां से कचरे को ट्रीटमेंट के लिए आगे भेजने की व्यवस्था की जाएगी.
बैठक में निर्णय लिया गया कि फरवरी के अंत तक सभी पंचायतों में ग्राम सभा आयोजित कर स्थानों का निर्धारण कर लिया जाएगा.
बैठक में रही प्रशासनिक एवं पंचायत प्रतिनिधियों की भागीदारी
बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला पार्षद डॉ. कविता परमार, प्रमुख पानी मुर्मू, उप प्रमुख, ग्राम प्रधान चुनका मारडी, सहित विभिन्न पंचायतों के मुखिया एवं वार्ड सदस्य उपस्थित रहे. इस बैठक से बागबेड़ा क्षेत्र में कचरा प्रबंधन व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में एक ठोस कदम उठाया गया है, जिससे जल्द ही इस समस्या का समाधान होने की उम्मीद है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।