उदित वाणी, रांची: अब भाजपा विधायक दल के नेता पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने पुलिस भवन निर्माण निगम की अनियमितता में पूर्व गृह सचिव राजीव अरूण एक्का व उनके करीबी बिचौलिया विशाल चौधरी का निगम के अभियंता सुरेश ठाकुर के साथ संलिप्तता की जांच कराने एवं कार्रवाई करने की मांग की है.
उन्होंने मुख्यसचिव को पत्र लिखकर कहा कि तत्कालीन गृह सचिव राजीव अरूण एक्का की बिशेष कृपा से चर्चित बिचैलिया विशाल चौधरी पुलिस भवन निर्माण निगम में भी बिचौलिया की भूमिका निभाता रहा है.
निगम में कार्यरत कार्यपालक अभियंता सुरेश ठाकुर की सेवानिवृत्ति के बाद बिना विज्ञापन निकाले निगम ने पुनः ठाकुर को कार्यपालक अभिंयता के पद पर अनुबंध के तौर पर बहाल किया गया। इतना ही नहीं निगम में अधीक्षण अभियंता के पद पर रहते हुए भी कार्यपालक अभियंता सुरेश ठाकुर को मुख्य अभियंता का प्रभार दिया गया था.
तत्कालीन गृह सचिव ने ठाकुर को नियम विरूध्द ढंग से सेवा विस्तार देने के लिए निगम के प्रबंध निदेशक को आदेश दे दिया था. यह एक्का द्वारा किए गए भ्रष्टाचार का एक बड़ा नमूना है.
ऐसे भ्रष्टाचार के कई मामले इनसे जुड़े हैं तथा गृहसचिव का आदेश अपने आप में षडयंत्र एवं विशेष कृपा के आरोपों को पुष्ट करता है. मरांडी ने कहा कि यही नहीं विशाल चौधरी की कम्पनी रोलेक्स सोलुशन को ग़लत तरीक़े एवं फर्जी कागजातों के आधार पर सुरेश ठाकुर ने भवन निर्माण निगम में कई काम दिया था तथा गत 24 मई को विशाल चौधरी के यहाँ प्रवर्त्तन निदेशालय का छापा पड़ने एवं उसके बिचौलियागिरी व अफ़सरों से उसकी अंतरंगता की खबरों के प्रकाश में आने के बाद आनन-फ़ानन में 2 जून को विशाल चौधरी की कम्पनी रोलेक्स सोलुशन को गोड्डा में आवंटित काम के ठेके का एकरारनामा रद्द कर दिया गया था और वरीय अफ़सरों के प्रभाव से आश्चर्यजनक तरीक़े नियम विरूध्द तरीके से चैधरी की कंपनी की सिक्योरिटी मनी की राशि लौटाने का आदेश दे दिया गया.
बाबूलाल मरांडी ने ठेका रद्द करने के बाद सिक्योरिटी मनी लौटाने के मामले की जांच कराने व ठाकुर को तत्काल पद से हटाते हुए उनके विरूध्द प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश देने की भी मांग की है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।