उदित वाणी, जमशेदपुर: मुख्य सचिव, झारखंड के निर्देशानुसार 7 मई को जमशेदपुर के सी.एच. एरिया में एयर स्ट्राइक से संबंधित मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। इस संदर्भ में उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन समिति श्री अनन्य मित्तल ने समाहरणालय सभागार में संबंधित सभी विभागों और एजेंसियों के साथ बैठक कर व्यापक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, एसडीएम धालभूम, रेलवे व सिटी एसपी, सेना व एयरपोर्ट प्रतिनिधि, जुस्को, मोबाइल सेवा प्रदाता, अग्निशमन विभाग, सिविल डिफेंस, एनसीसी समेत कई स्टेकहोल्डर शामिल हुए। उपायुक्त ने आपदा की स्थिति में समन्वय, त्वरित प्रतिक्रिया, राहत और बचाव कार्य तथा संसाधनों के उपयोग पर विशेष जोर दिया।
ड्रिल का शेड्यूल व मुख्य बिंदु:
समय: 7 मई को अपराह्न 4 बजे से 7 बजे तक
स्थान: सी.एच. एरिया, जमशेदपुर
प्रक्रिया:
4 बजे सायरन के जरिए पूर्व सूचना
5 बजे चिन्हित बिल्डिंग से लोगों को निकाला जाएगा
बिजली, पानी व गैस सप्लाई बंद
घायल व्यक्तियों को टीएमएच भेजा जाएगा
सेफ हाउस: निर्मल भवन
ट्रैफिक रूट में अस्थायी बदलाव
सभी अस्पताल व आपातकालीन सेवाएं हाई अलर्ट पर
महत्वपूर्ण एडवाइजरी:
लोग घरों की लाइट बंद कर ब्लैक आउट सुनिश्चित करें
अफवाहों से बचें, प्रशासन की सूचना पर ही विश्वास करें
खिड़कियों-दरवाजों को बंद रखें या उन्हें ढक दें
सुरक्षित स्थानों में रहें, जैसे बेसमेंट या मजबूत निर्माण
आवश्यक वस्तुओं से युक्त आपातकालीन किट तैयार रखें
संपर्क: किसी भी आपदा से संबंधित सहायता के लिए सेंट्रल कमांड सेंटर (सीसीआर, साकची थाना) से संपर्क करें। हेल्पलाइन नंबर: 0657-2431028
उपायुक्त ने नागरिकों से अपील की है कि इस मॉक ड्रिल के दौरान घबराएं नहीं और प्रशासन को सहयोग करें, ताकि किसी वास्तविक आपदा की स्थिति में प्रतिक्रिया और व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सके।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।