उदित वाणी, जमशेदपुर: पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशताब्दी के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) जमशेदपुर महानगर के तत्वावधान में एक भव्य आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन सोमवार को बिस्टुपुर स्थित तुलसी भवन सभागार में ‘अटल विरासत सम्मेलन’ के रूप में होगा. इस सम्मेलन का उद्देश्य अटल जी की यादों को संजोना, उनके राष्ट्रसेवा के योगदान को युवा पीढ़ी तक पहुंचाना और उनके विचारों को जन-जन तक फैलाना है.
मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. यदुनाथ पांडेय का संबोधन
इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में हजारीबाग के पूर्व सांसद और झारखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. यदुनाथ पांडेय शामिल होंगे. उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ और कनिष्ठ कार्यकर्ता, प्रबुद्ध नागरिक, विशिष्ट व्यक्तित्व और अटल जी के प्रशंसक भी उपस्थित रहेंगे.
सम्मेलन में अटल जी की नीतियों पर चर्चा
भा.ज.पा. जमशेदपुर महानगर के अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने बताया कि सम्मेलन के माध्यम से अटल जी की दूरदृष्टि, उनकी नीतियों और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को स्मरण किया जाएगा. अटल जी के नेतृत्व में भारत एक मजबूत राष्ट्र बना. उनका कुशल नेतृत्व हमेशा प्रेरणास्त्रोत रहेगा. इस सम्मेलन में अटल जी के कृतित्व और व्यक्तित्व पर भी चर्चा की जाएगी.
कार्यकर्ताओं का सम्मान और प्रेरणा का संदेश
सुधांशु ओझा ने आगे बताया कि सम्मेलन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भाजपा और अन्य सहयोगी संगठनों में अटल जी के साथ कार्य करने वाले वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा. साथ ही, जमशेदपुर महानगर के विभिन्न मंडलों से करीब 300 कार्यकर्ताओं और नेताओं को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा.सुधांशु ओझा ने जमशेदपुर महानगर के सभी कार्यकर्ताओं से सम्मेलन में भाग लेने और अटल जी के जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।