उदित वाणी , बेंगलुरु: एशिया के सबसे बड़े एयरो शो, एयरो इंडिया 2025 का 15वां संस्करण 10 से 14 फरवरी, 2025 तक कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित एयर फोर्स स्टेशन, येलहंका में आयोजित किया जाएगा. “द रनवे टू ए बिलियन ऑपर्च्युनिटीज” की थीम पर आधारित यह कार्यक्रम, भारतीय और विदेशी कंपनियों को एक मंच प्रदान करेगा, जहां वे साझेदारियां स्थापित करते हुए स्वदेशीकरण प्रक्रिया को गति देंगे.
कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं
पहले तीन दिन (10 से 12 फरवरी) व्यावसायिक गतिविधियों के लिए समर्पित रहेंगे. अंतिम दो दिन (13-14 फरवरी) आम जनता के लिए खुले होंगे, जहां वे अत्याधुनिक हवाई प्रदर्शन और सैन्य प्लेटफॉर्मों के स्थिर प्रदर्शन का अनुभव कर सकेंगे.
कार्यक्रम में उद्घाटन समारोह, रक्षा मंत्रियों का सम्मेलन, सीईओ गोलमेज बैठक, मंथन स्टार्टअप कार्यक्रम, विशाल एयर शो और भारतीय मंडप जैसी प्रमुख गतिविधियां शामिल होंगी. साथ ही, मित्र देशों के साथ रक्षा और एयरोस्पेस सहयोग को बढ़ावा देने के लिए उच्च-स्तरीय द्विपक्षीय वार्ताओं का आयोजन किया जाएगा.
इंडिया पैवेलियन: मेक इन इंडिया का प्रतिबिंब
कार्यक्रम का इंडिया पैवेलियन भारत की स्वदेशी रक्षा निर्माण क्षमताओं को प्रदर्शित करेगा. यह अत्याधुनिक तकनीकों और भविष्य के समाधान पेश करते हुए मेक इन इंडिया पहल को सशक्त करेगा. एक विशेष IDEX पैवेलियन में भारतीय स्टार्टअप्स की उन्नत तकनीकों और उत्पादों की श्रृंखला प्रदर्शित की जाएगी.
वैश्विक साझेदारियों की ओर एक कदम
रक्षा मंत्रियों के सम्मेलन का विषय “ब्रिज – अंतर्राष्ट्रीय रक्षा और वैश्विक जुड़ाव” होगा, जिसका उद्देश्य सुरक्षा और विकास की साझा दृष्टि को बढ़ावा देना है. सीईओ गोलमेज बैठक में भारतीय और वैश्विक कंपनियों के शीर्ष अधिकारी भाग लेंगे, जिससे भारत में विनिर्माण की संभावनाओं को और मजबूत करने की आशा है.
एक गौरवशाली इतिहास और नई ऊंचाइयों का लक्ष्य
एयरो इंडिया, 1996 से अब तक 14 सफल संस्करणों के साथ, विश्व मंच पर अपनी विशिष्ट पहचान बना चुका है. पिछले संस्करण ने 98 देशों के गणमान्य व्यक्तियों, सात लाख से अधिक आगंतुकों, और 809 प्रदर्शकों को आकर्षित किया. इसने 201 एमओयू और 75,000 करोड़ रुपये से अधिक के प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के साथ 250 साझेदारियों को जन्म दिया.
एयरो इंडिया 2025 इन उपलब्धियों को और ऊंचाई पर ले जाने का वादा करता है. यह कार्यक्रम भारत को वैश्विक रक्षा और एयरोस्पेस मानचित्र पर और मजबूत करेगा, साथ ही “एक अरब अवसरों” का मार्ग प्रशस्त करेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।