उदित वाणी, जमशेदपुर: अरका जैन विश्वविद्यालय की नर्सिंग विभाग की ओर से सोमवार को आपातकाल में जीवन रक्षक सीपीआर को लेकर आम लोगों को एक प्रशिक्षण दिया. इसके लिए विवि की ओर से जागरूकता अभियान चलाया गया.
मुसरीकुदर गांव में सेव अ लाइफ नाम से आयोजित इस जागरूकता का मुख्य उद्देश्य किसी भी आपातकालीन स्थिति में जान कैसे बचाई जाए, यह बताना था. इस कार्यक्रम में ग्रामीणों को बेसिक लाइफ सपोर्ट के बारे में जानकारी दी गई, जिससे समय रहते उचित कदम उठाते हुए किसी की जान बचाई जा सके. इस कार्यक्रम का नेतृत्व नर्सिंग विभाग की सहप्राचार्या जीनु एनी जोसेफ़ ने किया.
नर्सिंग विभाग ने कार्डियक अरेस्ट की लक्षणों की बारे में जानकारी देते हुए सीपीआर की सारी जानकारियां दी. इस कार्यक्रम की शुरुआत नर्सिंग शिक्षिका अनुराधा सोरेन ने किया एवं शिक्षिका पिंकी डे ने सीपीआर की सारी प्रक्रिया के बारे में बताया.
इस प्रक्रिया को बाकि सभी शिक्षिकाओं ने करके दिखाया. इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ सैयद लफदर रजी ने कहा की ये नर्सिंग विभाग की तरफ से एक महत्तवपूर्ण पहल है.
अतः बतौर परिचारिका हमारा विवि समाज कल्याण की तरफ अपनी अहम भूमिका निभा रहा है और भविष्य में आवश्य निभाएगा. विश्वविद्यालय के हेल्थ एंड अलाइड साइंस के डीन डॉ ज्योतिर्मय साहू ने भी इस कार्य के लिए नर्सिंग विभाग को बधाई दी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।