उदित वाणी, जमशेदपुर: अरका जैन विश्वविद्यालय में अभिनेता पंकज झा के साथ ‘मीट एंड ग्रीट सत्र’ का आयोजन किया गया। पंकज झा ओटीटी-आधारित वेब सीरीज़ ‘पंचायत 2’ में ‘विधायक जी’ के चरित्र निभाया था।
डिपार्टमेंट ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन और डिपार्टमेंट ऑफ़ ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट द्वारा आयोजित सत्र के कन्वेनर हिमांशु कुमार सिन्हा एवं डॉ. राहुल अमीन और इवेंट कोऑर्डिनेटर श्याम कुमार थे।
सत्र का विषय था ‘फिल्म निर्माण और अभिनय में करियर की संभावनाएं’। कार्यक्रम की शुरुआत अभिनेता पंकज झा, अरका जैन विश्वविद्यालय के निदेशक अमित श्रीवास्तव, डीएसडब्ल्यू डॉ. अंगद तिवारी, रजिस्ट्रार जसबीर सिंह धंजल आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान पंकज झा ने फिल्म अभिनेता बनने की अपनी यात्रा को छात्रों के साथ साझा किया।
उन्होंने स्वयं के उदाहरण देकर छात्रों को यह एहसास कराया कि यदि वे भी अपने करियर और जीवन में कुछ बड़ा हासिल करने का सपना देखते हैं, तो वे उसे हासिल कर लेंगे।
उन्होंने छात्रों से बिना हारे अपने सपने के बारे में लगातार और आश्वस्त रहने को कहा। सत्र के दौरान छात्रों को उनकी करियर और उनकी फिल्मों से जुड़े सवाल पूछने का मौका मिला। अभिनेता पंकज झा ने छात्रों के हर सवाल का जवाब दिया।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।