उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा आर्चरी अकादमी की एथलीट अंकिता भगत ने 6 से 8 दिसंबर 2024 तक चाइनीज ताइपे में आयोजित वर्ल्ड आर्चरी इंडोर वर्ल्ड सीरीज़ के रिकर्व महिला श्रेणी में कांस्य पदक जीता. इस प्रतियोगिता में उन्होंने दक्षिण कोरिया की ली युनजी को 6-2 के सेट स्कोर से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया.
अंतरराष्ट्रीय मंच पर बेहतरीन प्रदर्शन
अंकिता भगत हाल ही में विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपने प्रदर्शन से लगातार प्रभावित कर रही हैं. उनके इस कांस्य पदक ने उनकी मेहनत और प्रतिबद्धता को साबित किया है. टाटा आर्चरी अकादमी के कुल 14 खिलाड़ियों ने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भाग लिया. अन्य खिलाड़ियों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और 14 में से 8 खिलाड़ियों ने क्वालीफिकेशन राउंड पार किया. इस राउंड में प्रत्येक खिलाड़ी को 18 मीटर की दूरी से 60 तीर चलाने थे.
प्रतियोगिता का महत्व और भविष्य
यह प्रतियोगिता टाटा आर्चरी अकादमी के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है. अकादमी का उद्देश्य भविष्य में और भी अधिक अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त करना और भारतीय आर्चरी को वैश्विक स्तर पर एक नया मुकाम दिलाना है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।