उदित वाणी, जमशेदपुर: डॉ. मनोहरलाल गोयल-श्रीनिवास केडिया ट्रस्ट के तत्वाधान में Adwitiya Innovative International School और My Kids Preschool सोनारी एवं परसुडीह ने 15 दिसंबर रविवार को स्थानीय मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल के प्रेक्षागृह में अपना 12वां वार्षिकोत्सव मनाया. समारोह में जमशेदपुर के फेमस इंफ्लुएंसर JamshedpurWala भी मौजूद थे.
कार्यक्रम का उद्घाटन
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि कर्नल मानस कुंडू (आर्मी यूनिट जमशेदपुर के कमांडिंग ऑफिसर), सम्मानित अतिथि राजकुमार सिंह (समाजसेवी), विशिष्ट अतिथि डी.पी. शुक्ला (चेयरमैन, मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल), और डॉ. निधि श्रीवास्तव (प्रधानाध्यापिका, विवेकानंद स्कूल, मानगो) ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों ने विविध प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को खास बना दिया.
शानदार प्रस्तुतियों ने दिया संदेश
कार्यक्रम के दौरान स्कूल के बच्चों ने अपने शानदार नृत्य और संगीत के माध्यम से यह संदेश दिया कि जैसे पानी को विभिन्न लोग जल, पानी, और वाटर कह सकते हैं, उसी प्रकार भगवान के रूप भी अलग-अलग होते हैं. इस संदेश के साथ बच्चों ने यह भी प्रदर्शित किया कि हमें सभी धर्मों और उनके देवी-देवताओं का सम्मान करना चाहिए. उन्होंने नृत्य के जरिए यह संदेश भी दिया कि हमें प्रेम से रहना चाहिए, एकता में शक्ति है, और गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए. उपस्थित अभिभावकों ने इन प्रस्तुतियों की जमकर सराहना की.
शिक्षकों को किया गया सम्मानित
इस कार्यक्रम में शिक्षकों को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. पुरस्कारों की घोषणा इस प्रकार की गई:
• प्रथम पुरस्कार: डॉ. मनोहरलाल – शारदा देवी पुरस्कार – (Most Valuable Performer Award) – मनीषा शर्मा
• द्वितीय पुरस्कार: श्री श्रीनिवास बासु देवी केडिया – (Most Valuable Contributor Award) – श्रेणी सिंह
• तृतीय पुरस्कार: कुमारी स्वप्ना लाकड़ा – (All Rounder of the Year Award) – पूजा पाल, सौमिता मित्रा
विद्यालय के कार्यक्रमों की जानकारी
My Kids और Adwitiya Innovative International School के संस्थापक सह निदेशक अरुण गोयल ने स्कूल में चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी और कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों की सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण हैं.
अंत में धन्यवाद ज्ञापन
कार्यक्रम के समापन पर My Kids और Adwitiya Innovative International School की प्रधानाध्यापिका ईशा गोयल ने अभिभावकों, कर्मचारियों, अतिथियों, और सभी शिक्षिकाओं का धन्यवाद ज्ञापन किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।