उदितवाणी, आदित्यपुर: आदित्यपुर-कांड्रा एक्सप्रेस-वे पर लगे ट्रैफिक सिग्नल का ड्राई रन आज से शुरू हो गया. इसकी विधिवत शुरुआत आकाशवाणी चौक, आदित्यपुर से की गई.
सीएसआर पहल के तहत ट्रैफिक सुधार
जेडएफ ग्रुप द्वारा कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) के तहत इस परियोजना को लागू किया गया है. आकाशवाणी चौक से लाल बिल्डिंग चौक, गम्हरिया तक ट्रैफिक सिग्नल लगाए गए हैं. हालांकि, इसका आधिकारिक उद्घाटन अगले महीने प्रस्तावित है.
क्या बोले ट्रैफिक अधिकारी?
ट्रैफिक इंस्पेक्टर अजय कुमार तिवारी के अनुसार, इस मार्ग पर अक्सर जाम की समस्या बनी रहती थी. ड्राई रन से न केवल लोगों को नई व्यवस्था की जानकारी मिलेगी, बल्कि ट्रैफिक जाम से भी राहत मिलेगी. शुरुआत में ट्रैफिक पुलिस राहगीरों को सहयोग देगी, लेकिन बाद में नियमों के उल्लंघन पर सख्ती बढ़ाई जाएगी. उन्होंने नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने और नई व्यवस्था में सहयोग देने की अपील की.
अधिकारियों की मौजूदगी
इस अवसर पर आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह, जेडएफ ग्रुप के अधिकारी, सेवानिवृत्त डीएसपी अरविंद कुमार और ट्रैफिक पुलिस के अन्य जवान उपस्थित रहे. नई व्यवस्था से आदित्यपुर-कांड्रा मार्ग पर यातायात को सुगम बनाने की उम्मीद जताई जा रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।