उदित वाणी आदित्यपुर (का.प्र.)ः सिंहभूम बंगीय एसोसिएशन के द्वारा आज आदित्यपुर ऑटो कलस्टर के सभागार में विजया सम्मेलन आहूत किया गया. इस दौरान बाँगला बांग्ला संस्कृति से जुड़े कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई, जिसे उपस्थित लोगों ने खूब सराहा. इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ आगंतुक अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर समाजसेविका पुरोबी घोष मुख्य अतिथि तथा योग गुरु अंशु सरकार विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित थे. अपने संबोधन मे मुख्य अतिथि कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन करने से सामाजिक एकजुटता बनती है. उन्होंने कहा कि समाज में हर व्यक्ति की आवश्यकता होती है तथा कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता. व्यक्ति को जिस क्षेत्र में काम की रुचि होती है, उसे अपनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बच्चों पर जबरन कैरियर चुनने का दबाव नहीं डालना चाहिए. उन्हें जिस क्षेत्र में रुचि है, उसमें स्वतंत्र रूप से आगे बढ़ना चाहिए. वहीं, योग गुरु अंशु सरकार ने लोगों को योग से स्वस्थ रहने के संबंध में जानकारी दी. इस अवसर पर अध्यक्ष गौतम गांगुली, महासचिव विश्वनाथ घोष, कार्यकारी अध्यक्ष पलाश हाजरा, सांस्कृतिक सचिव सुजाता हाजरा, तापस सरकार, दिलीप मंडल, पार्थो राय, नारायण जोरदा, जे के बोस, सजल मुखर्जी, सविता बख्शी आदि उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।