उदित वाणी कांड्रा: आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित क्रॉस लिमिडेट यूनिट चार में गुरुवार की रात काम के दौरान लेथ ऑपरेटर सोनाराम महतो गंभीर रूप से घायल हो गया था. प्रबंधन द्वारा उसे तत्काल टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.इधर मानवीय संवेदना को देखते हुए प्रबंधन द्वारा मृतक के परिजनों को 15 लख रुपए मुआवजा, दो आश्रितों को नौकरी एवं श्राद्ध कर्म के लिए तत्काल 50 हजार रुपए दिए गए. कंपनी के एचआर हेड रमाकांत गिरी ने बताया कि मानवीय मूल्यों को प्राथमिकता देते हुए प्रबंधन प्रबंधन सदैव कर्मचारी हित में निर्णय लेती है. दुर्घटना के बाद प्रबंधन ने तत्काल चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराने का प्रयास किया मगर मजदूर को बचाया नहीं जा सका. उन्होंने मजदूर एवं उसके परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।