उदित वाणी आदित्यपुर (का.प्र.)ः आदित्यपुर रेलवे स्टेशन का नवनिर्मित भवन असमाजिक तत्वों का बसेरा बन गया है. यहाँ असमाजिक तत्वों द्वारा शराब का सेवन किया जाता है तथा वहाँ शराब की खाली बोतलंें भी बिखरी पड़ी है. रेलवे स्टेशन के नए भवन में आपतिजनक सामग्रियों की भरमार है, जो कि सुरक्षा व्यवस्था की खामियों की कहानी स्वयं बयाँ कर रही है. उल्लेखनीय है कि लगभग 2.25 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित आदित्यपुर रेलवे स्टेशन के नए भवन का अब-तक हस्तांतरण (हैंडओवर) रेलवे को नहीं किया गया है. परन्तु उससे पहले हीं संबंधित संवेदक के द्वारा वहाँ से अपने सुरक्षा प्रहरियों को हटा लिया है. और असमाजिक तत्व इसका लाभ इसका उठा रहे हैं. वहीं, नवनिर्मित भवन के निर्माण की गुणवत्ता पर भी ऊँगली उठाई जा रही है. नवनिर्मित भवन के की खिड़कियों के नीचे दरार दिखाई पड़ रही है. मुख्य हॉल में अनेक स्थानों पर दरार दिखाई पड़ रही है तथा कहीं-कहीं दरारों को भरकर उसे छुपाने का प्रयास भी किया गया है. हालाँकि आदित्यपुर रेलवे स्टेशन के नए भवन के हस्तांतरण (हैंडओवर) नहीं होने के कारण रेलवे के अधिकारी इस संबंध में किसी प्रकार की टीका-टिप्पणी करने से परहेज कर रहे हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।