नई दिल्ली: पाकिस्तान की ओर से शनिवार को की गई सीमा पार गोलाबारी में जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त (एडीडीसी) राज कुमार थापा की दुखद मृत्यु हो गई. यह हमला उनके निवास को निशाना बनाकर किया गया.
उमर अब्दुल्ला ने की पुष्टि, बताया ‘अकल्पनीय क्षति’
पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस हृदयविदारक घटना की पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा:“राजौरी से बेहद दुखद समाचार मिला है। हमने जम्मू-कश्मीर प्रशासन के एक समर्पित अधिकारी को खो दिया है। कल ही वे उपमुख्यमंत्री के साथ जिला भ्रमण पर थे और मेरी अध्यक्षता में ऑनलाइन बैठक में शामिल हुए थे। आज उनके घर पर पाकिस्तान की गोलाबारी हुई, जिसमें वे शहीद हो गए। इस घटना पर शब्द नहीं हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।”
एलओसी पर बढ़ता तनाव, धमाकों से दहशत में घाटी
राजौरी ही नहीं, शनिवार सुबह श्रीनगर, अखनूर और पुंछ में भी जोरदार धमाकों की आवाजें सुनाई दीं. श्रीनगर में सुबह दो तेज धमाके हुए
अखनूर कस्बे में तीन विस्फोट गूंजे. पुंछ में भी कई जगहों से धमाकों की खबरें हैं. इससे सीमा से सटे क्षेत्रों में दहशत का माहौल है और हजारों लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं.
जम्मू-कश्मीर के स्कूल-कॉलेज बंद, बिजली आपूर्ति ठप
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ जिलों में सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय तत्काल प्रभाव से बंद कर दिए गए हैं. शुक्रवार शाम को जम्मू शहर में पूर्ण ब्लैकआउट घोषित किया गया. स्थिति की अगली समीक्षा 12 मई को की जाएगी
श्रीनगर एयरपोर्ट भारतीय वायुसेना के नियंत्रण में
बढ़ते खतरे के मद्देनज़र भारतीय वायुसेना ने श्रीनगर एयरपोर्ट का पूरा नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया है. सभी नागरिक उड़ानों पर रोक लगा दी गई है. हज यात्रा की उड़ानें भी पिछले तीन दिनों से ठप हैं
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट
22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर लक्षित हमले किए थे. इसके प्रतिउत्तर में पाकिस्तान अब भारत के सैन्य और नागरिक ठिकानों को निशाना बना रहा है.
(IANS)
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।