- सभी प्रखंडों के हेल्थ एंड वेल्नेस सेंटर, प्राइमरी हेल्थ सेंटर, हेल्थ सब सेंटर तथा शहरी क्षेत्रों में अटल क्लीनिक आदि में लगा कैम्प, 30 नवंबर तक आयोजित होगा कैम्प
उदित वाणी, जमशेदपुर : जिला को टीबी रोग से मुक्त बनाने तथा टीबी रोगियों को चिन्हित कर सही समय पर उपचार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देशानुसार सभी प्रखंडों एवं शहरी क्षेत्र में 28-30 नवंबर तक कैम्प का आयोजन किया जा रहा। पहले दिन आयोजित 51 कैम्प में 556 संभावित टीबी मरोजों की जांच करते हुए 468 सैम्पल माइक्रोस्कोपी केन्द्र भेजा गया जिसमें 01 मरीज पॉजिटिव पाया गया ।
टीबी के ACF(Active Case Finding) को लेकर चलाये जा रहे इस अभियान के तहत जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि पंचायत स्तर पर जाकर लोगों की जांच सुनिश्चित की जाए । हेल्थ एंड वेल्नेस सेंटर, प्राइमरी हेल्थ सेंटर, हेल्थ सब सेंटर तथा शहरी क्षेत्रों में अटल क्लीनिक में आयोजित किए जा रहे कैम्प में ज्यादा से ज्यादा टीबी संभावित मरीज अपनी जांच करायें, इस हेतु जिला दण्डाधिकारी-सह उपायुक्त द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी कैम्प को लेकर आम जनता को जागरूक करने की अपील की गई है ताकि शेष दो दिनों में अधिकाधिक संख्या में लोगों की जांच सुनिश्चित कराते हुए पॉजिटिव आने पर उनका उपचार शुरू किया जा सके।
टीबी(ट्यूबरक्लोसिस) के लक्षणों में निम्न शामिल हैं-
1. दो सप्ताह से अधिक समय तक खांसी होना 2. सांस फूलना 3. सांस लेने में तकलीफ होना
4. शाम के दौरान बुखार का बढ़ जाना 5. सीने में दर्द होना 6. अचानक से वजन का घटना 7. भूख में कमी आना 8. बलगम के साथ खून आना 9. लगातार खांसी आना 10. थकान होना या बुखार आना
टीबी(ट्यूबरक्लोसिस) से कैसे बचें-
1. दो हफ्तों से अधिक समय तक खांसी रहने पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श करें
2. टीबी(ट्यूबरकुलोसिस) से पीड़ित व्यक्ति के पास न जाएं और अगर जाएं तो मास्क अवश्य लगाएं
3. ट्यूबरकुलोसिस से पीड़ित मरीज के बिस्तर, रुमाल या तैलिया आदि का इस्तेमाल न करें
अगर आपके आस-पास कोई खांस रहा है तो अपने मुंह को रुमाल से ढक लें और वहां से दूर हट जाएं
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।