उदित वाणी, जमशेदपुर: धातकीडीह के सामुदायिक केंद्र के मैदान में आयोजित 24वीं सीनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप के पहले दिन पूर्वी सिंहभूम ने जीत हासिल की. पूर्वी सिंहभूम जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन की मेजबानी में 22-24 नवंबर तक धातकीडीह सेंटर मैदान स्थित कोर्ट में 24वीं झारखंड सीनियर स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है.
पहले मैच में पूर्वी सिंहभूम ने सरायकेला को 57-43 से हराया. इसके अलावा, दूसरे मैच में बोकारो ने हजारीबाग को 61-37 से करारी शिकस्त दी, जबकि तीसरे मुकाबले में टाटा स्टील ने हजारीबाग को 37-24 से हराया.
इस प्रतियोगिता में पूरे राज्य से कुल 26 टीमें शिरकत करेंगी. इसमें 15 पुरुष और 11 महिला टीम शामिल है. प्रतियोगिता में रोजाना दो सत्र में मुकाबले होंगे. पहला सत्र सुबह साढे़ छह बेज से लेकर डेढ़ बजे तक चलेगा. दूसरा सत्र शाम चार बजे से लेकर रात दस बजे तक चलेगा. सीनियर स्टेट चैंपियनशिप के प्रदर्शन के आधार पर झारखंड टीम (महिला-पुरुष) का चयन किया जायेगा. चयनित टीम 5 जनवरी से गुजरात के भावनगर में आयोजित होने वाली सीनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में शिरकत करेगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।