उदित वाणी, पटमदा: शनिवार को प्लस टू आदिवासी उच्च विद्यालय बांगुड़दा का जेसीईआरटी टीम ने निरीक्षण किया. गौरतलब हो कि विद्यालय के छात्र अक्षय कुमार ने इको हैकथन में झारखंड का प्रतिनिधित्व करने का गौरव हासिल किया है. 4 लाख से अधिक सुझाव में से 2 लाख के करीब सुझाव पर्यावरण, वन एवं जल मंत्रालय को समर्पित किया गया था. उनमें से करीब 100 सुझाव का इसमें स्थान प्राप्त हुआ है. अक्षय कुमार ने वातावरण से हाइड्रोजन को दहन कर जल एवं विद्युत बनाने का विचार साझा किया था.
इसी सिलसिले में झारखंड काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग के पदाधिकारी गौरव कुमार एवं मुंबई फिल्म जगत के कैमरामैन ने डॉक्यूमेंट्री फिल्म हेतु छात्र अक्षय कुमार, इको क्लब के नोडल शिक्षक विवेकानंद दरिपा व प्राचार्य सुजीत कुमार सेठ का इंटरव्यू लिया. गौरव कुमार ने कहा कि मेरा नाम सिर्फ गौरव है लेकिन अक्षय कुमार अब पूरा विद्यालय के साथ-साथ झारखंड का भी गौरव है. उन्होंने विद्यालय परिवार एवं अक्षय के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
प्रभारी प्राचार्य सुजीत कुमार सेठ ने कहा कि वास्तव में यह विद्यालय के लिए गौरव का पल है, अब दिल्ली में भी विद्यालय का नाम सुनहरे अक्षर में लिखा जाएगा. इको क्लब के नोडल शिक्षक विवेकानंद दरिपा ने कहा कि चारदीवारी के अंदर के पाठ्यक्रम के साथ-साथ प्रकृति के साथ नवाचार करना चाहिए. छिपी हुई प्रतिभा को निखारने का जिम्मा हर शिक्षक को उठाना चाहिए. बताते हैं कि अक्षय अपने फूफा के घर में रहकर पढ़ाई करता है. फूफा वकील राम इसी विद्यालय के लैब इंस्ट्रक्टर के रूप में कार्यरत हैं. उन्होंने कहा कि वह कम सोता है और देर रात तक पढ़ाई करता है. 10वीं का छात्र अक्षय का कहना है कि मैं मेहनत करता हूं फल क्या होगा इसकी चिंता नहीं करता.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।