उदित वाणी, चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के छोटानागरा थाना क्षेत्र के बालिबा जंगल में गुरुवार की शाम नक्सल विरोधी अभियान के दौरान वज्रपात की चपेट में आए सीआरपीएफ 26 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी एमपी सिंह ने इलाज के क्रम में वीरगति प्राप्त कर ली. उन्हें नोआमुंडी स्थित टाटा मेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.

चार अधिकारी आए थे चपेट में
अभियान के दौरान वज्रपात से कुल चार अधिकारी घायल हुए थे. इनमें सहायक समादेष्टा सुबीर कुमार मंडल, सअनि सुरेश भगत और चंदलाल हांसदा भी शामिल हैं. तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रांची भेजा गया है.
अभियान के दौरान अचानक आया प्राकृतिक संकट
जिला पुलिस के अनुसार 4 अप्रैल 2025 से छोटानागरा एवं जराईकेला थाना क्षेत्र के सीमावर्ती पहाड़ी और जंगली इलाकों में संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत 15 मई की शाम लगभग 5.30 बजे बालिबा के पास अचानक तेज बारिश और वज्रपात हुआ, जिससे चार अधिकारी घायल हो गए.
उच्चस्तरीय इलाज के लिए रांची भेजे गए जख्मी जवान
घटना के बाद तीनों घायल अधिकारियों को पहले नोआमुंडी अस्पताल में भर्ती किया गया था. स्थिति गंभीर देख उन्हें हेलीकॉप्टर के माध्यम से रांची रेफर किया गया. प्रशासन की ओर से कहा गया है कि घायलों को हरसंभव चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराई जा रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।