उदित वाणी, घाटशिला: घाटशिला विधानसभा क्षेत्र से तीसरी बार प्रचंड जीत हासिल करने के बाद, विधायक रामदास सोरेन का स्वागत समारोह का आयोजन झामुमो द्वारा किया गया. सुरदा क्रोसिंग स्थित झामुमो कार्यालय एवं मुसाबनी झामुमो कार्यालय पर आयोजित इस भव्य स्वागत समारोह में इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं और विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा श्री रामदास सोरेन का शानदार स्वागत किया गया.
रामदास सोरेन ने इस बार चुनाव में 22,446 वोटों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की और अपने निकटतम प्रतिद्वंदी, भाजपा के बाबूलाल सोरेन को हराया. इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही उन्होंने अपने राजनीतिक सफर में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है, जो उनकी क्षेत्र में लगातार बढ़ती लोकप्रियता का प्रतीक है.
स्वागत समारोह में विधायक रामदास सोरेन ने अपने सभी समर्थकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जीत क्षेत्रवासियों और गठबंधन के साथियों के समर्थन का परिणाम है. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से आगे भी सेवा की भावना से कार्य करने का आह्वान किया और क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास करने का वादा किया.
झामुमो और इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने इस विजय को अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण का फल बताया और आगामी चुनावों में भी इस प्रकार की सफलता की उम्मीद जताई.
घाटशिला विधायक रामदास सोरेन पूर्व की हेमंत सोरेन सरकार में मंत्रि भी रहे. अगस्त 2024 में जब चंपाई सोरेन के इस्तीफे के बाद कैबिनेट मंत्री का पद जब खाली हो गया था तब उन्हें मंत्री बनाया गया था. अब दुबारा रामदास सोरेन की मंत्रिमंडल में शामिल होने की संभावना है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।