उदित वाणी, रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने रांची के करमटोली स्थित आदिवासी कॉलेज छात्रावास परिसर में 520 शैय्या वाले अनुसूचित जनजाति बहुमंजिला छात्रावास निर्माण की आधारशिला रखी. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य है कि झारखंड के छात्र-छात्राएं हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करें और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए सभी संसाधन उपलब्ध कराए जाएं. मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में सरकार लगातार कदम उठा रही है. उन्होंने कहा कि छात्रावास निर्माण की यह परिकल्पना अब साकार हो रही है और उस दिन और भी गर्व महसूस होगा जब यह पूर्ण सुविधायुक्त छात्रावास बनकर तैयार होगा.
छात्रों को मिलेगी हर सुविधा, सिर्फ पढ़ाई पर दें ध्यान
मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों को आश्वस्त किया कि सरकार उनकी हर जरूरत का ख्याल रखेगी. छात्रावास में रहने वाले छात्रों को अब चावल, दाल या अन्य खाद्य सामग्री घर से लाने की आवश्यकता नहीं होगी. तीनों समय पौष्टिक भोजन की व्यवस्था होगी. इसके अलावा रसोईया, चौकीदार और पठन-पाठन से जुड़ी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी. उन्होंने कहा कि छात्रों को अब अपनी पढ़ाई पर ही ध्यान देना है. उनकी किसी भी समस्या को दूर करना सरकार की जिम्मेदारी है.
प्रतियोगिता परीक्षा, मेडिकल, इंजीनियरिंग, लॉ की पढ़ाई के लिए सहयोग
मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार मेडिकल, इंजीनियरिंग और लॉ जैसे उच्च शिक्षण कोर्सेज के लिए विद्यार्थियों को हरसंभव सहयोग दे रही है. आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को ‘गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना’ के तहत बिना किसी गारंटी के 15 लाख रुपये तक का शिक्षा ऋण दिया जा रहा है. सिविल सर्विसेज जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को कोचिंग व अन्य आवश्यक संसाधनों की भी सुविधा सरकार उपलब्ध करा रही है.
शिक्षा में जोड़े जा रहे हैं नए आयाम
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की शैक्षणिक व्यवस्था को मज़बूत करने के लिए स्कूल और कॉलेजों में आधारभूत संरचना को सशक्त किया जा रहा है. सरकारी स्कूलों में अब वह सुविधाएं दी जा रही हैं जो पहले केवल निजी संस्थानों में मिलती थीं. उन्होंने कहा कि हालिया बोर्ड परीक्षा में सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के कई छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. यह इस बदलाव का प्रमाण है. भविष्य में और भी ऐसे विद्यालय खोले जाएंगे जहां गरीब विद्यार्थी अपनी प्रतिभा से राज्य का गौरव बढ़ाएंगे.
सभी जिलों में अंबेडकर पुस्तकालय की घोषणा
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम पर राज्य के सभी जिलों में भव्य पुस्तकालय खोलने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि इन पुस्तकालयों में हर विषय की किताबें और पत्रिकाएं उपलब्ध होंगी. यह पहल राज्य में बेहतर शैक्षणिक माहौल तैयार करने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगी.
विशेष अतिथियों की मौजूदगी में हुआ कार्यक्रम
इस अवसर पर मंत्री चमरा लिंडा, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, मुख्य सचिव अलका तिवारी, सचिव कृपानंद झा, सचिव अरवा राजकमल और आदिवासी कल्याण आयुक्त अजय नाथ झा सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।