हजारीबाग : झारखंड के गृह सचिव वंदना दादेल ने शुक्रवार को हजारीबाग में निर्माणाधीन हाई सिक्योरिटी जेल का निरीक्षण किया. इस दौरान कारा महानिरीक्षक सुदर्शन मंडल, उपायुक्त नैंसी सहाय, पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे.
सुरक्षा के उच्चतम मानक
यह जेल हार्डकोर उग्रवादियों और अपराधियों को रखने के लिए बनाई जा रही है, जहां उन पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी. जेल का निर्माण 18.20 एकड़ में किया जा रहा है, जिसमें 280 कैदियों को रखा जा सकेगा.
निर्माण की विस्तृत जानकारी
निरीक्षण के क्रम में गृह सचिव ने निर्माणाधीन जेल परिसर का भ्रमण कर चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने निर्माण कार्यों में लगे अधिकारियों से वार्ता कर निर्माण संबंधी बारीकियों की जानकारी ली. जेल के निर्माण में कुल 87,65,96,000 रुपये की लागत आएगी.
सुरक्षा और व्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण कदम
झारखंड सरकार द्वारा इस हाई सिक्योरिटी जेल के निर्माण से राज्य में सुरक्षा और व्यवस्था को मजबूत करने में मदद मिलेगी. यह जेल उग्रवादियों और अपराधियों को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।