उदित वाणी, घाटशिला: घाटशिला प्रखंड के आसना गांव में स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन निर्माण में अनियमितताओं को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. निर्माण स्थल पर घटिया सामग्री के उपयोग और प्रोजेक्ट की जानकारी का बोर्ड न लगाए जाने से ग्रामीणों में रोष है.
घटिया सामग्री का उपयोग: ग्रामीणों का आरोप
ग्रामीणों ने जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू के समक्ष शिकायत की कि निर्माण कार्य में घटिया ईंटों का उपयोग किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि ईंटें भरभराकर टूट रही हैं, जिससे निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.
जिला परिषद सदस्य का निरीक्षण और चेतावनी
ग्रामीणों की शिकायत पर जिला परिषद सदस्य ने योजना स्थल का दौरा किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने काम की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए मुंशी को फटकार लगाई और घटिया ईंटों को तुरंत हटाने का निर्देश दिया. श्रीमती मुर्मू ने चेतावनी दी कि अगर संवेदक द्वारा कार्यप्रणाली में सुधार नहीं किया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
संवेदक को ग्रामीणों की चेतावनी
संवेदक सुजय सिंह के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए ग्रामीणों ने काम में पारदर्शिता और गुणवत्ता की मांग की. वहीं, मुंशी ने गलती स्वीकार करते हुए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि आगे से गुणवत्तापूर्ण सामग्री का उपयोग किया जाएगा.
15वें वित्त आयोग की योजना के तहत हो रहा निर्माण
गौरतलब है कि यह स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन 15वें वित्त आयोग के तहत जिला परिषद पूर्वी सिंहभूम द्वारा बनवाया जा रहा है. इस परियोजना का संवेदक सुजय सिंह है.
ग्रामीणों की मौजूदगी
इस मौके पर वार्ड सदस्य रामचंद्र मार्डी, किशुन टुडू, दारा सिंह मुर्मू, शीलू टुडू, बिक्रम टुडू, दुबई टुडू, संजय टुडू, गाजू टुडू, ठाकुर मुर्मू सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।