उदित वाणी, डुमरिया: डुमरिया प्रखंड के खैरबनी पंचायत में आज सबर समुदाय के नेतृत्वकारी युवाओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. भिमो सबर की अध्यक्षता में संपन्न इस बैठक में खैरबनी पंचायत के सभी गांवों से युवक-युवतियों ने भाग लिया. इस आयोजन को सफल बनाने में ग्राम स्वशासन अभियान दल की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिनके प्रयासों से यह विचार साकार हो पाया.
सबर विकास संगठन का गठन
बैठक में पंचायत स्तरीय एक विशेष समिति गठित करने का निर्णय लिया गया, जिसका नाम आदिम जनजाति सबर विकास संगठन, खैरबनी रखा गया. समिति के लिए सर्वसम्मति से निम्नलिखित पदाधिकारी चुने गए:
अध्यक्ष: छोटराय सबर
सचिव: मोहना सबर
कोषाध्यक्ष: शिवनाथ सबर
बैठक में कुल 25 प्रतिभागी उपस्थित रहे, जिन्होंने संगठन के उद्देश्यों और भविष्य की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की.
अन्य पंचायतों में भी होगा विस्तार
बैठक में यह भी तय किया गया कि डुमरिया प्रखंड के अन्य 9 पंचायतों में भी इसी तर्ज़ पर सबर समुदाय की पंचायत स्तरीय समितियों का गठन किया जाएगा. इन सभी समितियों को मिलाकर एक प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति बनाई जाएगी, जो समस्त योजनाओं और प्रयासों का संचालन करेगी.
समिति के उद्देश्य स्पष्ट
इस नवगठित संगठन का प्रमुख उद्देश्य आदिम जनजातियों के जीवन स्तर में सुधार लाना है. स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, सरकारी योजनाओं से जुड़ाव और आजीविका के साधनों में बढ़ोतरी इसके मुख्य कार्यक्षेत्र होंगे. समिति के माध्यम से समुदाय को सशक्त और स्वावलंबी बनाने की दिशा में ठोस प्रयास किए जाएंगे. इस कार्यक्रम को किशन नायर, अनुरंजन तिर्की, भिमो सबर, प्रतिमा महतो, भीमसेन मुर्मू और अजय मार्डी ने मिलकर संचालित किया. सभी वक्ताओं ने संगठन की आवश्यकता और इसकी दीर्घकालिक उपयोगिता पर ज़ोर दिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।