उदित वाणी, घाटशिला: घाटशिला प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को विधायक प्रतिनिधि जगदीश भगत अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे और प्रखंड विकास पदाधिकारी यूनिका शर्मा से मिलकर कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर जानकारी प्राप्त की. सबसे पहले उन्होंने प्रखंड कार्यालय परिसर में बिजली विभाग के संवेदक द्वारा ट्रांसफार्मर लगाए जाने के संदर्भ में जानकारी मांगी. उन्होंने यह भी पूछा कि प्रखंड कार्यालय परिसर की चार दिवारी तोड़ी जा रही है, तो यह काम किसके आदेश से किया जा रहा है और इसका उद्देश्य क्या है?
पानी विभाग के घरों में रह रही महिला की समस्या
विधायक प्रतिनिधि ने बीडीओ से घाटशिला प्रखंड के आसना पंचायत के बरडीह गांव के रहने वाले बिंदीराम पातर के मामले पर भी चर्चा की. बिंदीराम पातर नक्सली आरोप में जेल चले गए थे और उनकी पत्नी जोसोदा पातर अब अपने दो बच्चों के साथ घाटशिला के सिंचाई विभाग के टूटे-फूटे घरों में रह रही हैं. विभाग ने जोसोदा पातर से घर खाली करने को कहा है, जिसके बाद विधायक प्रतिनिधि ने बीडीओ से मिलकर मांग की कि उनके गांव में उनके लिए एक स्थायी आवास बनाया जाए ताकि बिंदीराम पातर अपने परिवार के पास वापस लौट सकें.
समाजसेवा में विधायक प्रतिनिधि की सक्रियता
विधायक प्रतिनिधि ने मंत्री रामदास सोरेन के निर्देश पर यह कदम उठाया. उन्होंने मंत्री के कहने पर बीडीओ से मांग की कि जोसोदा पातर और उनके बच्चों के लिए एक सुरक्षित आवास सुनिश्चित किया जाए, ताकि वे परेशानियों से निजात पा सकें.
सम्भावित है समाधान
इस बैठक के दौरान, बीडीओ यूनिका शर्मा ने मामले को गंभीरता से लिया और जल्द समाधान निकालने का आश्वासन दिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।