उदित वाणी, जमशेदपुर: शनिवार को टाटानगर-खड़गपुर मेमू ट्रेन (संख्या 58021/58022) में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब घाटशिला स्टेशन के निकट चलते ट्रेन में आग लग गई. हादसे का कारण ट्रेन के ब्रेक सिस्टम का फेल होना बताया जा रहा है, जिससे एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया.
घर्षण से उठीं चिंगारियां बनी आग का कारण
जानकारी के अनुसार, सुबह टाटानगर से रवाना हुई यह मेमू ट्रेन जैसे ही घाटशिला के निकट पहुंची, ब्रेकिंग सिस्टम ने काम करना बंद कर दिया और ट्रेन तेज रफ्तार से आगे बढ़ती रही. ब्रेक फेल होने के कारण चक्कों और पटरियों के बीच घर्षण से उठीं चिंगारियां कुछ ही पलों में आग में तब्दील हो गईं.
यात्री कूदने लगे चलती ट्रेन से
धुआं और आग की लपटें देखकर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. मदद की गुहार लगाते हुए कई लोग चलती ट्रेन से कूद पड़े, जिससे कई यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं. कुछ का सामान भी ट्रेन में ही छूट गया.
चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
हालात बेकाबू होते देख चालक और सहायक कर्मचारियों ने सूझबूझ दिखाते हुए किसी तरह घाटशिला स्टेशन के पास ट्रेन को रोका, जिससे बड़ा हादसा टल गया. ट्रेन रुकते ही यात्री रेल प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे. उनका आरोप था कि तकनीकी गड़बड़ी पहले से थी, बावजूद इसके ट्रेन को रवाना किया गया.
रेलवे की चुप्पी, जांच की बात
घटना के बाद अब तक रेलवे प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. बताया जा रहा है कि आग लगने के कारणों की जांच के आदेश दिए गए हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।