उदित वाणी, घाटशिला: केरूआडूंगरी पंचायत भवन में TSF द्वारा आयोजित डिजिटल लिटरेसी वर्कशॉप का उद्घाटन मुखिया कान्हू मुर्मू के पहल पर किया गया. इस वर्कशॉप के पहले बैच में 40 महिलाओं को डिजिटल साक्षरता की ट्रेनिंग प्रदान की गई.
महिलाओं को मिली जानकारी
इस कार्यक्रम में महिलाओं को स्मार्टफोन के माध्यम से आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, सर्वर सिक्योरिटी, फोन पे, डिजी लॉकर, आयुष्मान भारत, आभा कार्ड आदि बनाने की विस्तृत जानकारी दी गई.
डिजिटल साक्षरता का महत्व
मुखिया कान्हू मुर्मू ने बताया कि पंचायत की सभी महिलाओं को डिजिटल लिटरेसी की ट्रेनिंग दी जाएगी. इस पहल से महिलाओं को तकनीकी ज्ञान प्राप्त होगा, जिससे वे अपने कार्यों में दक्षता ला सकेंगी.
प्रशिक्षकों की उपस्थिति
कार्यक्रम में टी एस एफ के ट्रेनर रिया कुमारी, सहायक ट्रेनर संगीता टुडू, टी एस एफ कॉर्डिनेटर सुनीता टुडू, टी एस एफ फेलो सिदलाल टुडू, वार्ड सदस्य चम्पा हेंब्रम और पान सोती मर्दों भी उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।