उदित वाणी, घाटशिला : पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन ने आज घाटशिला से 20 किलोमीटर आगे स्थित एक सुदूर गाँव में जरूरतमंद लोगों के बीच कम्बल, स्वेटर, ग्लव्ज और मुरी का लड्डू वितरित किया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य गरीब और पिछड़े इलाकों में रहने वाले लोगों की मदद करना था, जिनके पास सर्दियों में ठंड से बचने के लिए जरूरी सामान नहीं था. वितरण के इस कार्य के लिए ग्रामवासियों ने अग्रवाल सम्मेलन का दिल से आभार व्यक्त किया.
सम्मेलन के प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे
कार्यक्रम में अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष सुशील अग्रवाल, महामंत्री राजेश रिंगसिया, आनंद अग्रवाल, लीलू अग्रवाल, सुभाष शाह, उमेश शाह, विवेक चौधरी, विकास सिंघानिया, मोहित अग्रवाल, आशीष खन्ना, अक्षय अग्रवाल, सिद्धार्थ खंडेलवाल, अंकित अग्रवाल, अजीत शाह, तुषार जिंदल, गौरव जवानपुरिया, मोहित शाह, शिवम् चेतानी, अमन नरेडी और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम में महिलाओं की भी बड़ी संख्या में भागीदारी थी.
ग्रामवासियों की सराहना
गाँव के मुखिया और अन्य ग्रामवासी इस पहल के लिए अग्रवाल सम्मेलन के प्रति आभार व्यक्त करने में पीछे नहीं रहे. उन्होंने सम्मेलन द्वारा किए गए इस नेक कार्य को समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत बताया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।