उदित वाणी, कोलाबीरा: गम्हरिया थाना क्षेत्र के ऊषा मोड़ के पास खड़े ट्रक से टकराकर एक ऑटो क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना में ऑटो चालक और उसमें सवार दो यात्री घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. घटना के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया है. मौके पर मौजूद झामुमो नेता भोमरा माझी और कांग्रेस नेता प्रकाश कुमार राजू ने कहा कि सड़क निर्माण एजेंसी और यातायात विभाग की लापरवाही के कारण लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. उन्होंने यह भी बताया कि ऊषा मोड़ और आसपास के क्षेत्र में सड़क पर एक भी लाइट नहीं जल रही है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा और बढ़ गया है. साथ ही, सड़क किनारे जगह-जगह भारी वाहनों के खड़े होने की वजह से भी यह दुर्घटनाएं हो रही हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।