उदित वाणी, जमशेदपुर: जिले में एक बार फिर जापानी बुखार और स्वाइन फ्लू के चार संदिग्ध मरीज मिले है. इससे स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता बढ़ गई है. स्वाइन फ्लू के तीन एवं जापानी बुखार का एक संदिग्ध मरीज मिला है. मरीजों का इलाज टीएमएच में चल रहा है. इधर, जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ. साहिर पाल ने बताया कि मरीजों के सैंपल को जांच के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में भेजा गया है लक्षण के आधार पर सैंपल भेजा गया है हालांकि मलेरिया, जापानी बुखार व स्वाइन फ्लू को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग जागरुकता अभियान चला रहा है. वहीं निजी व सरकारी अस्पतालों को भी आदेश दिया गया है कि मच्छरजनित बीमारियों के मरीजों की सूचना तत्काल सर्विलांस टीम को दें, ताकि जांच के साथ इलाज की व्यवस्था की जा सके.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।