रांची: राज्य के किसानों के लिए एक राहत भरी खबर है. झारखंड सरकार ने धान खरीद की समय-सीमा को 15 दिन के लिए बढ़ा दिया है. खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं.
लक्ष्य से पीछे रही खरीद, बढ़ाई गई अवधि
सरकार ने इस वर्ष 60 लाख क्विंटल धान की खरीद का लक्ष्य तय किया है. अभी तक राज्य में किसानों से 50 प्रतिशत से अधिक धान की खरीद हो चुकी है. लेकिन लक्ष्य से पीछे होने और कुछ क्षेत्रों में किसानों के धान बाकी रहने के कारण सरकार ने यह समय-सीमा बढ़ाने का निर्णय लिया.
किसानों को मिलेगी राहत
अब 30 अप्रैल तक किसान अपने धान को खरीद केंद्रों पर बेच सकेंगे. इससे उन किसानों को लाभ होगा जो अभी तक विभिन्न कारणों से अपनी उपज नहीं बेच पाए थे. यह निर्णय राज्यभर में धान उत्पादकों के हित में लिया गया है.
खरीद व्यवस्था की निगरानी भी ज़रूरी
हालांकि, जानकारों का कहना है कि केवल समय बढ़ाना पर्याप्त नहीं है. ज़रूरत इस बात की भी है कि खरीद केंद्रों पर सुचारु संचालन और पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए, ताकि किसानों को भुगतान और तौल में किसी प्रकार की परेशानी न हो.धान खरीद की मियाद बढ़ाना एक स्वागत योग्य निर्णय है. लेकिन यह भी जरूरी है कि खरीद केंद्रों की कार्यप्रणाली में सुधार हो और हर किसान तक इसका लाभ पहुंचे. अब देखना होगा कि सरकार तय लक्ष्य को पूरा कर पाती है या नहीं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।