उदित वाणी, झारखंड: गढ़वा ज़िले के उडसुग्गी गांव में मंगलवार को उस वक्त मातम पसर गया जब गांव के एक डोभा में डूबकर चार बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब बच्चे खेलते-खेलते नहाने के लिए पानी से भरे एक गड्ढे में उतर गए, लेकिन गहराई का अंदाज़ा न होने के कारण सभी उसमें समा गए।
मृतकों की पहचान लक्की कुमार (8 वर्ष), अक्षय कुमार (12 वर्ष), नारायण चंद्रवंशी (16 वर्ष) और हरिओम चंद्रवंशी (13 वर्ष) के रूप में हुई है। सभी बच्चे पास के ही परिवारों से थे और दोपहर के समय खेलने के बहाने घर से निकले थे।
हादसे की खबर मिलते ही पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने बच्चों के शवों को बाहर निकालकर आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जानकारी मिलते ही एसडीओ संजय कुमार अस्पताल पहुंचे और परिजनों से मिलकर संवेदना जताई। उन्होंने प्रशासन की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।
इस हृदयविदारक घटना से गांव में गहरा शोक है और पीड़ित परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। स्थानीय लोग प्रशासन से डोभा के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम करने की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न दोहराई जाएं।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।