उदित वाणी, झारखंड: एमजीएम थाना क्षेत्र के रुहीडीह स्थित आरोग्यम आयुष्मान मंदिर स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी (सीएचओ) ज्योति कुमारी की बुधवार को रांची के मेडिका अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। ज्योति कुमारी पर 18 अप्रैल को उनके कार्यस्थल पर ही कुदाल से हमला किया गया था। घटना के बाद से ही वे गंभीर रूप से घायल थीं और इलाजरत थीं।
इस मामले में पुलिस ने संदेह के आधार पर ज्योति के पति डॉ. विजय मोहन सिंह को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद बुधवार देर शाम उन्हें एमजीएम थाना लाया गया, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।
ज्योति कुमारी के भाई प्रेम प्रकाश महतो ने इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को दिए गए अपने बयान में कहा है कि उनकी बहन का अपने पति डॉ. विजय मोहन सिंह से पिछले कुछ समय से संबंध ठीक नहीं था। वे अक्सर मानसिक रूप से प्रताड़ित की जाती थीं। उन्होंने यह भी बताया कि कई बार बहन ने फोन पर घरवालों को बताया था कि उन्हें डॉ. विजय से खतरा है।
प्रेम प्रकाश महतो ने आरोप लगाया कि जिस दिन हमला हुआ, उसी दिन सुबह ज्योति की विजय मोहन से किसी बात पर बहस भी हुई थी। उन्होंने संदेह जताया है कि यह हमला किसी अजनबी का नहीं, बल्कि जान-पहचान वाले व्यक्ति द्वारा ही किया गया है और इसमें डॉ. विजय मोहन की भूमिका संदिग्ध है।
पुलिस को घटनास्थल से एक खून से सना कुदाल बरामद हुआ है, जिसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी संभावित कोणों से जांच की जा रही है। पूछताछ और सबूतों के आधार पर जल्द ही पूरी सच्चाई सामने लाई जाएगी।
इस दुखद घटना से स्वास्थ्य विभाग में शोक की लहर है। सहकर्मियों ने ज्योति को एक मेहनती और संवेदनशील स्वास्थ्यकर्मी बताया, जो अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित थीं।
पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए तेजी से जांच में जुटी है और परिजनों को न्याय का भरोसा दिलाया गया है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।