पश्चिमी सिंहभूम: पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता रविवार को पश्चिमी सिंहभूम जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र में स्थित सीआरपीएफ कैंप पहुंचे. इस दौरे का उद्देश्य जिले में नक्सलियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियानों की समीक्षा करना था.
जवानों से की बातचीत, बढ़ाया मनोबल
इस विशेष अवसर पर डीजीपी ने कोबरा, सीआरपीएफ, झारखंड जगुआर और चाईबासा पुलिस के जवानों से संवाद किया. नक्सल विरोधी अभियानों में संलग्न इन सुरक्षाबलों के साथ पुलिस महानिरीक्षक भी उपस्थित रहे. जवानों से बातचीत के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने उनके साहस की सराहना की और आगामी अभियानों के लिए उनका उत्साहवर्धन किया.
अभियान को और प्रभावी बनाने पर जोर
बैठक में डीजीपी ने सुरक्षा बलों को निर्देशित किया कि वे अभियान को और अधिक संगठित और परिणामदायी बनाने पर ध्यान केंद्रित करें. उन्होंने क्षेत्रीय चुनौतियों को देखते हुए रणनीति में आवश्यक सुधार लाने की बात कही.
नक्सल मोर्चे पर तैयारियों का नया चरण
इस बैठक को राज्य सरकार की ओर से नक्सल उन्मूलन को प्राथमिकता दिए जाने की दृष्टि से अहम माना जा रहा है. पश्चिमी सिंहभूम जैसे संवेदनशील जिलों में सुरक्षा व्यवस्था की मजबूती और जमीनी स्तर पर तैनात बलों का मनोबल उच्च रखना, अभियान की सफलता की कुंजी मानी जा रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।