सरायकेला: देशभर के उत्कृष्ट लोक सेवकों को सम्मानित करने हेतु आयोजित होने जा रहे सिविल सेवा दिवस के अवसर पर झारखंड को गर्व का क्षण मिलने जा रहा है. सरायकेला-खरसावां के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
दिल्ली के विज्ञान भवन में होगा भव्य आयोजन
यह सम्मान समारोह सोमवार को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित किया जाएगा. इस अवसर पर प्रधानमंत्री स्वयं देश के सिविल सेवकों को संबोधित करेंगे और प्रशासनिक उत्कृष्टता के लिए चुने गए अधिकारियों को पुरस्कार प्रदान करेंगे.
आकांक्षी जिला कार्यक्रम में बेहतरीन क्रियान्वयन
रविशंकर शुक्ला को यह सम्मान सरायकेला-खरसावां जिले में आकांक्षी जिला कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन के लिए दिया जा रहा है. यह कार्यक्रम देश के पिछड़े जिलों में आधारभूत सुविधाओं, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, जल प्रबंधन और कौशल विकास जैसे क्षेत्रों में समग्र सुधार के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा चलाया जा रहा है.
झारखंड के लिए गर्व का विषय
इस पुरस्कार को हासिल करना न केवल उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि झारखंड राज्य के लिए भी यह एक गौरवपूर्ण क्षण है. इससे राज्य के प्रशासनिक तंत्र को नई प्रेरणा और ऊर्जा मिलेगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।