उदित वाणी,चाईबासा: पश्चिम सिंघभूम जिले में आज पंचायत चुनाव के अंतिम चरण (चतुर्थ चरण) में कुमारडुंगी, हाटगम्हरिया, जगन्नाथपुर, मझगांव प्रखंड के 583 बूथ में मतदान की प्रक्रिया संपन्न होने के साथ सभी चरणों में मतदान की प्रक्रिया पूर्ण हो गई है. शुक्रवार को अपराह्न 3:00 बजे तक लगभग 65% मतदान हुआ। तीन प्रखंडो (कुमारडुंगी, जगन्नाथपुर, मझगांव) की मतपेटियो को जगन्नाथपुर अनुमंडल क्षेत्र के रस्सेल 10+2 उच्च विद्यालय और एक प्रखंड (हाटगम्हरिया) को सदर अनुमंडल क्षेत्र के महिला कॉलेज में रिसीव करने की प्रक्रिया जारी है. मतदान के दौरान अभी तक किसी भी अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई है.
कहा कितना हुआ मतदान
◆ कुमारडुंगी – 64.02%
◆ हाटगम्हरिया – 66.94%
◆ जगन्नाथपुर – 60.19%
◆ मझगांव – 70.41%
जिला का औसत – 65.39%
वही जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल के द्वारा पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर, उप विकास आयुक्त संदीप बक्शी, जगन्नाथपुर अनुमंडल पदाधिकारी शंकर एक्का, प्रभारी पदाधिकारी नजारत शाखा सहित संबंधित पदाधिकारियों की मौजूदगी में आज मतपेटी रिसीविंग सेल सह मतगणना कक्ष- जगन्नाथपुर अनुमंडल क्षेत्र के रस्सेल 10+2 उच्च विद्यालय का अवलोकन किया गया. अवलोकन के क्रम में निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा मतगणना परिसर सहित समस्त परिसर में कर्तव्य निर्वहन हेतु अधिसूचित पदाधिकारियों एव कर्मचारियों/मतगणना कर्मचारियों/मतगणना एजेंट/पुलिस पदाधिकारियों/मीडिया बंधुओं के लिए समुचित पार्किंग की व्यवस्था, समुचित लाइट की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था चिकित्सा की व्यवस्था सहित पूर्व में निर्देशित अन्य संरचना निर्माण के कार्यों का जांच की गयी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।