हजारीबाग: हजारीबाग जिले के बरकट्ठा थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात हुए उपद्रव के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 नामजद और लगभग 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. यह कार्रवाई उपद्रव और हिंसा की घटनाओं को देखते हुए की गई है.
यज्ञ शोभायात्रा के दौरान भड़की हिंसा
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को यज्ञ के अवसर पर धार्मिक शोभायात्रा निकाली गई थी. इसी दौरान एक विशेष समुदाय की ओर से पदयात्रा में शामिल लोगों पर पथराव किया गया. देखते ही देखते स्थिति बेकाबू हो गई और आगजनी की घटनाएं भी सामने आईं.
पुलिस मुस्तैद, गांव में कैंप जारी
उपद्रव के बाद से पुलिस गांव में लगातार कैम्प कर रही है. स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है और इलाके में शांति बनाए रखने की कोशिश की जा रही है. प्रशासन द्वारा संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है.पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर संदिग्धों की पहचान और गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. पुलिस अधिकारी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हर पहलू की जांच में जुटे हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।