उदित वाणी, झारखंड: बोकारो रेलवे स्टेशन के समीप गुरुवार देर रात एक भीषण अग्निकांड में एक दर्जन से अधिक दुकानें जलकर पूरी तरह खाक हो गईं. घटना में अनुमानित रूप से 40 से 50 लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग स्टेशन के पास स्थित झोपड़ीनुमा होटल और राशन की दुकानों से शुरू हुई और तेजी से आसपास की अन्य दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. देखते ही देखते पूरा बाजार धू-धू कर जलने लगा.
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि, तब तक अधिकांश दुकानें जल चुकी थीं.
स्थानीय व्यापारियों और पीड़ितों का कहना है कि इस हादसे में उनका वर्षों की मेहनत से संचित सामान जलकर नष्ट हो गया.
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटे हैं. प्रभावित दुकानदारों के पुनर्वास और मुआवजे को लेकर प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की जा रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।