- पत्नी को साथ ले जाने और उद्योग मंत्री को दरकिनार करने पर आपत्ति
रांची: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विदेश दौरे को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि जब राज्य में कानून-व्यवस्था चरमरा चुकी है, दिनदहाड़े हत्याएं हो रही हैं, और बिजली संकट आम जनजीवन को प्रभावित कर रहा है, ऐसे में मुख्यमंत्री का स्वीडन और स्पेन की यात्रा पर निकलना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.
पत्नी को साथ ले जाने और उद्योग मंत्री को दरकिनार करने पर आपत्ति
मरांडी ने सवाल उठाया कि यदि यह दौरा विदेशी निवेश लाने के उद्देश्य से किया जा रहा है, तो उद्योग मंत्री को साथ क्यों नहीं ले जाया गया? उन्होंने आरोप लगाया कि यह पहली बार नहीं है जब हेमंत सोरेन ने अपने ही मंत्रियों की उपेक्षा की हो. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि कोलकाता में हुई निवेशक बैठक में भी उद्योग मंत्री को अंतिम समय में बाहर रखकर, उनकी जगह मुख्यमंत्री अपनी विधायक पत्नी को साथ ले गए थे.
सरकार के भीतर असंतुलन का आरोप
भाजपा नेता ने यह भी कहा कि हेमंत सोरेन सरकार में शामिल दल और उनके मंत्री केवल नाम मात्र के रह गए हैं. मुख्यमंत्री अपनी व्यक्तिगत प्राथमिकताओं को तरजीह दे रहे हैं, जिससे सरकारी प्रतिनिधिमंडल की संरचना सवालों के घेरे में आ गई है.
मरांडी का दो टूक बयान
बाबूलाल मरांडी ने कहा –”हेमंत सोरेन की सरकार राज्य की समस्याओं से मुंह मोड़ रही है. विकास के नाम पर पर्यटन होता दिख रहा है. मंत्रियों की उपेक्षा और सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग का यह उदाहरण साफ दर्शाता है कि राज्य की प्राथमिकता क्या है.”
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।